



News No 21
सदर तहसील
Headline
Anchor: आजमगढ़ के मंडलीय जिला चिकित्सालय में पिछले कई वर्षों की जमी हुई गंदगी को साफ करने वाले आउट सोर्सिंग के माध्यम से तैनात सफाई कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आमोद कुमार ने प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। वहीं इन सफाई कर्मियों के लगातार उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए इसी माह से इन सफाई कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी को लेकर सौगात भी मिल गई। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने संबंधित आउटसोर्सिंग कंपनी में इस संबंध में बात की। जिसके बाद कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी ने कंपनी के द्वारा लगाए गए सफाई कर्मचारियों की सैलरी को बढ़ाने का की अनुमति दे दी। इस संबंध में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि पिछले वर्ष 8 दिसंबर को उन्होंने यहां पर पद ग्रहण किया था। तभी से क्लीन कैंपस का अभियान चलाया था उनके इस अभियान में आउटसोर्सिंग से तैनात कर्मचारियों ने जमकर मेहनत की और ज्यादातर गंदगी को साफ करके दिखा दिया इसके बाद उन्होंने उनकी सैलरी में उनको सम्मानित करने के साथ ही उनकी सैलरी बढ़ाने को लेकर बात की।
मंडलीय जिला चिकित्सालय में हुई हौसला अफजाई
आउटसोर्सिंग से तैनात सफाई कर्मचारियों को मिली सौगात
उत्कृष्ट कार्य पर सैलरी बढ़ने की मिली सौगात