थाना- कोतवाली क्षेत्र जनपद आजमगढ़ में एसटीएफ गाजियाबाद व थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई कर 02 50 हजार के इनामी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि वादी सुभाषचन्द पाण्डेय पुत्र श्रीनाथ पाण्डेय निवासी डिफेन्स कालोनी हीरापट्टी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना कोतवाली पर लिखित तहरीर दिया था कि दिनांक 19 फरवरी 2024 को सुबह करीब 10.15 बजे मेरी पत्नी विजय लक्ष्मी पाण्डेय पत्नी सुभाष चन्द पाण्डेय घर के सामने झाडू लगा रही थी कि उसी समय एक आदमी बाईक से आया और उसी के साथ दूसरा आदमी पैदल था जो कि मेरी पत्नी को धक्का देकर कान की बाली और गले की सोने की (चेन) सीकड खीच कर भाग गया। जो CCTV कैमरे मे कैद है । उक्त घटना के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर धारा 392 ipc थाना कोतवाली पर पंजीकृत किया गया। एसटीएफ गाजियाबाद यूनिट व थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ की संयुक्त टीम द्वारा सम्बन्धित अभियुक्त कपिल पुत्र वेद प्रकाश निवासी डेरा भागीरथ थाना झिंझाना जनपद शामली उम्र करीब 28 वर्ष व विजय कुमार उर्फ धनराज पुत्र जनार्दन कुमार निवासी खानपुर कला थाना झिंझाना जनपद शामली उम्र करीब 35 वर्ष को तमसा नदी पुल पश्चिमी छोर बहद ग्राम मोजरापुर से मुबारकपुर जाने वाली सड़क से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्त विजय कुमार उर्फ धनराज उपरोक्त के कब्जे से 01 अवैध तमन्चा व 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया। कपिल के ऊपर 15 और विजय के ऊपर 9 मुकदमे दर्ज हैं।