बता दें कि 20 फरवरी को वादी मुकदमा ज्ञानेन्द्र सिंह पुत्र कैलाश सिंह निवासी गोसड़ी थाना दीदारगंज आजमगढ़ ने थाना दीदारगंज पर लिखित तहरीर दिया था कि विपक्षी आरिफ उर्फ अरबाज पुत्र इसरार निवासी गोसड़ी थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर वादी मुकदमा के गर्दन पर ब्लेड से वार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 39 बटे 23 धारा 307 आईपीसी बनाम आरिफ उर्फ अरबाज पुत्र इसरार निवासी गोसड़ी थाना दीदारगंज के खिलाफ दर्ज किया।
शुक्रवार को उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त आरिफ उर्फ अरबाज पुत्र इसरार निवासी गोसड़ी थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ को सिसवारा बाजार टैक्सी स्टैण्ड के पास से समय करीब 9 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ब्लेड को भी बरामद कर लिया और आरोपी को न्यायालय भेज दिया।
1- हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
2- गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ब्लेड बरामद
3- सिसवारा बाजार टैक्सी स्टैण्ड के पास से अभियुक्त हुआ गिरफ्तार