





आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के तरफकाजी गांव में सोमवार की शाम को कुएं में गिर कर स्थानीय निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। जब घटना हुई तब उस समय मौके पर कोई मौजूद नहीं था। इसलिए कोई घटना को देख नहीं पाया। बाद में लोग देखे तो व्यक्ति को बाहर निकाले। लेकिन तब तक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
तरफकाजी गांव के निवासी अनिरुद्ध चौहान ने बताया कि 38 वर्षीय अनमोल चौहान पुत्र सुनील गांव के एक कुआं के पास मौजूद था। तभी वह चक्कर आने के कारण से कुआं में गिर गया। जब लोगों को जानकारी हुई तब लोगो ने कुआं से निकाला लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। अनमोल मजदूरी करता था। मृतक को एक पुत्र व पांच पुत्री हैं।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के तरफकाजी में हादसा
कुएं में गिर कर 38 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत
पुलिस ने शव को कब्जे लेकर शव का कराया पोस्टमार्टम