





पश्चिम बंगाल में संदेश खाली व अन्य स्थानों की घटनाओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी के द्वारा मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सामने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं का कहना था कि जिस प्रकार से पश्चिम बंगाल में अराजकता का माहौल है महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है। वहां पर बच्चियों महिलाओं के साथ महीनों से दुष्कर्म जैसी घटनाओं को किया जा रहा है। लेकिन ना तो वहां की सरकार संज्ञान में ले रही है ना वहां की पुलिस। कोई आवाज उठाने वाला नहीं है। ईडी जैसी सरकारी एजेंसियों के अधिकारियों के ऊपर हमले हो रहे हैं कानून व्यवस्था फेल है। इसके चलते अगर वहां पर स्थिति नहीं संभलती तो राष्ट्रपति को संज्ञान में लेते हुए अपनी तरफ से कार्रवाई करनी चाहिए। इसी संबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से करीब 500 स्थान पर आज धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। विधानसभा का घेराव भी किया जा रहा है।
पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से किया गया प्रदर्शन
कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर फूंका टीएमसी सरकार का पुतला