आजमगढ़: जौनपुर में इलाज के जाते समय शाहगंज में पिकअप वाहन के धक्के से घायल शकील अहमद 63 वर्ष पुत्र स्व जहीर निवासी गांव झकहा थाना फूलपुर की रविवार को मौत हो गई। 13 अप्रैल की सुबह 11.30 बजे बाइक से शकील दवा लेने जौनपुर अपने चाचा निजामुदीन 70 वर्ष पुत्र स्व नजीर अहमद के साथ जा रहे थे। जैसे ही आजाद इंटर कालेज के पास पहुंचे ही थे तभी पिकअप वाहन की टक्कर से निजामुदिन की मौके पर मौत हो गई थी। वही रविवार सुबह 4 बजे शकील की मेडिकल कालेज चक्रपानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक को एक पुत्री है। हादसे के बाद शकील का वाराणसी में उपचार चल रहा था। स्थिति में सुधार नहीं होने पर वहां से रेफर कर दिया गया था।