आजमगढ़ में प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी का जनसभा थी जिसमें उन्होंने जुमलों की अंधाधुंद बारिश की। जिस एयरपोर्ट का उद्घाटन उन्होंने किया वह एयरपोर्ट समाजवादी सरकार में श्रद्धेय नेताजी द्वारा बनाया गया था और उद्घाटन भी हुआ था, उद्घाटन का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री जी आए थे
10 साल का कार्यकाल मोदी सरकार का और 7 साल का कार्यकाल योगी जी का आजमगढ़ की जनता ने देखा लेकिन भाजपा सरकार द्वारा किया गया कोई कार्य नहीं देखा।
माननीय मोदी जी 2014 में बनारस में जब गए थे चुनाव लड़ने उन्होंने कहा था मुझे मां गंगा ने बुलाया है और काशी को क्योटो बनाने का तथा मां गंगा की सफाई का वादा उन्होंने किया था लेकिन दोनों काम नहीं हो पाए ना तो काशी क्योटो बन पायी ना तो मां गंगा साफ हो पायीं, मां गंगा के नाम पर हज़ारों करोड़ का बजट जरूर साफ हो गया। जब वह अपने लोकसभा क्षेत्र में किए हुए वादे नहीं पूरे कर पाए तो आजमगढ़ में क्या करेंगे। रह गई बात आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल निरहुआ जी की तो अपने कार्यकाल के दौरान गाल बजाने के अलावा आजमगढ़ में एक भी कार्य नहीं करा पाए एक भी काम वो
नहीं गिना पाएंगे
आजमगढ़ के विकास के एक-एक ईंट पर समाजवादियों का नाम लिखा हुआ है न सिर्फ आजमगढ़ बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार द्वारा किए गए कार्य ही आज चारों तरफ दिखाई दे रहे हैं । यह पेपर लीक वाली सरकार है पीडीए के लोगों का शोषण करने वाली सरकार है , 2 साल हो गए लेकिन आज तक 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में पिछड़ों दलितों के साथ न्याय नहीं कर पायी।
सपा कार्यालय पर पार्टी प्रवक्ता अशोक यादव ने की प्रेसवार्ता
रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर साधा निशाना
कहा कि एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद दुबारा उद्घाटन करने आए थे पीएम