आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र के गढ़वा बस्ती गांव के पास गुरुवार को दिन में शाहगंज से आजमगढ़ की तरफ जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था। कई घंटे तक शव के शिनाख्त का प्रयास किया गया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस औपचारिक कार्रवाई करके शव को लावारिस के रूप में पोस्टमार्टम के लिए भेज दी थी। उधर ट्रेन से कट कर एक व्यक्ति के मरने की सूचना शुक्रवार को सुबह समाचार पत्रों में छपी। तब दीदारगंज थाना क्षेत्र के बूंदा निवासी रामसमुझ यादव के परिवार ने खोजबीन शुरू की। बता दें कि रामसमुझ यादव गुरुवार को घर से निकलने के बाद लापता हो गए थे। सरायमीर थाना पहुंचकर परिजनों ने शुक्रवार को दिन में फोटोग्राफ से शव की शिनाख्त की। इसके बाद शुक्रवार को दिन में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। परिवार वालों के अनुसार रामस्वरूप यादव सुबह किसी कार्य के लिए सरायमीर के लिए निकले थे। वह खेती का काम करते थे। उनके आठ पुत्र हैं। चार की शादी हो गई है। वहीं घटना की सूचना के बाद पत्नी सुंदरी देवी सहित परिवार के अन्य लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।
सरायमीर थाना क्षेत्र के गढ़वा बस्ती गांव के पास ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की हुई थी मौत
अगले दिन परिजनों ने थाना पहुंचकर की शव की शिनाख्त
शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम