








आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद है। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट के पास कुंवर सिंह उद्यान के बाहर बाइक खड़ी कर अंदर उद्यान में टहलने गए पीड़ित की बाइक को चोरों ने मौका पाकर उड़ा लिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के ऐलवल मुहल्ला गुरुद्वारा के गली के निवासी अमित खरवार रोज की तरह कुंवर सिंह उद्यान में सुबह करीब 6:30 बजे वॉकिंग करने गए थे। बाइक बाहर ही खड़ी किए थे। 7:45 बजे जब वॉकिंग कर बाहर आए तो बाइक गायब थी। सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस आई और मौके पर जांच पड़ताल कर वापस चली गई। खास बात है कि आसपास जो प्रशासन की तरफ से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। वह खराब थे और लटक गए हैं। जिससे बाइक ले जाने की गतिविधि को लेकर पुलिस जद्दोजहद करती हुई दिखाई दी। फिलहाल पीड़ित अमित खरवार ने शहर कोतवाली में तहरीर दे दिया है।