लालगंज नगर क्षेत्र के कटघर दक्षिणी मोहल्ले में सोमवार को दोपहर में पोखरे में 18 वर्षीया युवती का शव पाए जाने से हड़कम्प मच गया। पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए आज़मगढ़ भेज दी। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कटघर दक्षिणी मोहल्ले की 18 वर्षीया सबा परवीन पुत्री सहादत ईद के दिन 11 अप्रैल को घर से नाराज हो कर कहीं चली गयी थी। जानकारी होने पर परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन कोई जानकारी न होने पर 14 अप्रैल को देवगांव कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करा दी। सोमवार को मोहल्ले के ही एक पोखरे में शव तैरते देख लोगो की भीड़ लग गयी। शव को बाहर निकलवाया गया। सहादत ने मौके पर पहुँच कर शव की शिनाख्त किया। सूचना पर चौकी प्रभारी अजीत कुमार चौधरी व प्रभारी निरीक्षक देवगांव विनय कुमार मिश्रा मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये। शव पाए जाने की सूचना पर अन्य परिजन मौके पर पहुँच कर रोने लगे थे। मृतका सबा परवीन चार बहनें थीं एक बड़ी बहन की शादी हुई थी और घर पर तीन बहने एक भाई था। शव से बदबू आ रही थी जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि ईद के दिन ही मौत हुई है। मौके पर लोगो की भीड़ लग गयी थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यकतानुसार कार्यवाही की जाएंगी।