
आजमगढ़। नगर के करतालपुर, ब्रह्मस्थान स्थित रामजानकी दुर्गा मंदिर पर श्री श्री 1008 श्री रामकृष्ण दास जी महाराज के मार्गदर्शन में चल रहे हरिहरात्मक महायज्ञ में श्रद्घालुओं की भीड बढ़ती जा रही है, हजारों भक्त गण पूजन और परिक्रमा कर पुण्य के भागी बन रहे हैं, इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा क्षेत्र भक्ति मय हो गया है ।
इस अवसर पर अपने प्रवचन में कथावाचक सुधीरदास जी महाराज ने मानव सेवा और परोपकार को सबसे बड़ा धर्म बताते हुए कहा कि धर्म के मूल में जीव कल्याण की भावना है। मनुष्य को सदैव सत्कर्म करने का प्रयास करना चाहिए ।
राष्ट्रीय मानस प्रवक्ता रामेश्वरानंद जी महाराज ने अपने संगीतमय प्रवचन में राम विवाह का मनोरम वर्णन करते हुए कहा कि भक्ति से भगवान का मिलन ही सीता राम विवाह है।
मानस पूजन और दीप प्रज्जवन वरिष्ठ समाजसेवी कमलेश तिवारी ने किया। इस मौके पर गंगा समग्र के संरक्षक पं. सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन, सौरभ उपाध्याय, सुभाष श्रीवास्तव, बृजेश सिंह, धीरेन्द्र पांडेय, प्रवीण सिंह, रणधीर सिंह , प्रभुनाथ मिश्र, रजनीकांत तिवारी, अजय पांडेय, राजनेति सिंह, देवांती सिंह आदि लोग रहे। संचालन शम्भूदास ने किया।