बंद कमरे में हुई जांच से शिकायतकर्ताओं में असंतोष, स्थलीय निरीक्षण करने के बजाय कमरे में जमे रहे जांच को पहुंचे अधिकारी

Uncategorized

आजमगढ़: (महाराजगंज संवाददाता सतीराम) स्थानीय विकासखंड महाराजगंज की शिवपुर ग्राम पंचायत के लगभग 7 दर्जन शिकायतकर्ताओं ने जिलाधिकारी आजमगढ़ द्वारा गठित जांच टीम की कार्यशैली पर गहरा असंतोष व्यक्त किया है। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि जांच अधिकारी ने शिकायत के मुख्य बिंदुओं से जुड़े स्थलों का निरीक्षण करने के बजाय केवल बंद कमरे में जांच पूरी की। शिवपुर निवासी लालचंद गुप्ता और मुलायम सहित 70 से अधिक शिकायतकर्ताओं ने 13 सितंबर 2025 को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लोक शिकायत को रजिस्ट्री के माध्यम से शिकायत भेजी थी। इसी शिकायत के अनुपालन में जिलाधिकारी आजमगढ़ ने एक जांच टीम गठित की थी। सोमवार को जांच के लिए पहुंचे कृषि उपनिदेशक आशीष कुमार श्रीवास्तव ने पंचायत भवन शिवपुर के मीटिंग हॉल में शिकायतकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक के पश्चात शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जांच अधिकारी ने शिकायत के मुख्य बिंदुओं, खासकर स्थल निरीक्षण, को अनदेखा कर दिया।
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि शिवपुर स्थित सरदहा कुड़ही मार्ग के बगल में ढाई वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत द्वारा लगवाया गया खड़ंजा उजाड़कर गायब कर दिया गया है। उनका कहना है कि यदि जांच अधिकारी स्थल निरीक्षण करते तो इस तथ्य का सही सत्यापन हो सकता था, क्योंकि मौके पर आज भी खड़ंजा उखड़ा हुआ नजर आ रहा है। शिकायतकर्ताओं के अनुसार, जांच अधिकारी ने केवल बुढ़ऊ बाबा स्थान का मौखिक निरीक्षण किया और वापस चले गए। उन्होंने बताया कि बंद कमरे में 35 बिंदुओं की जांच की गई, लेकिन मुख्य स्थलों का निरीक्षण नहीं किया गया। स्थल निरीक्षण न करने के कारण शिकायतकर्ताओं ने जांच पर सवाल उठाते हुए असंतोष ,जताया है। इस संबंध में जांच अधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव से पूछे जाने पर उन्होंने कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *