आजमगढ़ के अतरौलिया थाना के सिकहुला में शनिवार की देर शाम को पिपरिया धर्मशाला बाजार से धनसिंहपुर घर एक ही बाइक से जा रहे दो लोगों को पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को रात में जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां पर इलाज के दौरान घायल 23 वर्षीय शिवम सिंह पुत्र स्वर्गीय अरुण कुमार सिंह निवासी धनसिंगपुर थाना अतरौलिया की मौत हो गई। वहीं घटना में घायल शिवम सिंह के बहनोई 25 वर्षीय कमलेश सिंह का इलाज चल रहा है। शव का रविवार को दिन में पोस्टमार्टम कराया गया। परिजन मंगल सिंह ने बताया कि शिवम सिंह गुजरात में जॉब करते थे। दो दिन पूर्व ही घर आया था। घटना के बाद आरोपी चालक पिकअप वाहन समेत फरार हो गया।