हैण्डपम्प बोरिंग के नाम पर ठगी करने वाला 25 हजार रूपये का इनामिया अन्तर्जनपदीय शातिर मुजफ्फरनगर निवासी अपराधी गिरफ्तार, कूटरचित आधार कार्ड बरामद

Blog
Spread the love

दिनांक को 10.08.23 को वादी मुकदमा पंकज कुमार पुत्र रामधारी साकिन नीबी बुजुर्ग, थाना मुबारकपुर ने थाना जहानागंज पर लिखित तहरीर दिया था। आरोप था कि विपक्षी शुभम चौधरी हाल पता सेक्टर 11, नोएडा के मोबाइल नंबर द्वारा वादी मुकदमा से सरकारी स्कीम के तहत जहानागंज ब्लाक के गाँवो में हैण्डपम्प बोरिंग कराने को कहकर वादी मुकदमा से विभिन्न गाँवो में 132 बोरिंग करा लिया गया। जिसका खर्च 15 लाख रुपया आने पर मात्र मजदूरी में केवल 30 हजार रुपया ही दिया तथा शेष रुपया मांगने पर शासन से भुगतान होने पर देने को कहकर टाल मटोल करता रहा तथा बाद में मोबाइल से कई बार फोन करने पर फोन भी नहीं उठाया व अब तक रुपया नहीं दिया। इसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर धारा 406, 420 आईपीसी का मुकदमा पंजीकृत है । जिसकी विवेचना उ0नि0 मुरारी मिश्रा के द्वारा संम्पादित किया जा रहा है। रविवार को प्र0नि0 कृष्ण कुमार गुप्ता मय हमराह को सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से संम्बन्धित अभि0 शुभम चौधरी के द्वारा बोरिंग करवाया गया और 1,50,000 रूपये लेकर फ्राड कर के भाग गया है। उक्त ब्यक्ति रामपुर तिराहे पर खड़ा है। आरोपी को तिराहे पर सठियांव रोड पर पकड़ लिया गया। आरोपी ने अपना नाम शुभम चौधरी पुत्र दयानन्द चौधरी निवासी महरौली जनपद मेरठ बताया। उसके कब्जे से 02 आधार कार्ड बरामद हुआ पहले आधार कार्ड को देखा गया तो उक्त आधार कार्ड मे नाम शुभम चौधरी पुत्र दयानन्द चौधरी निवासी महरौली जनपद मेरठ है तथा दूसरे आधार कार्ड मे रुकबान अली पुत्र आबाद अली निवासी बहेरी थाना कोतवाली जनपद मुजफ्फर नगर है। बताया कि उसका असली नाम रुकबान अली पुत्र आबाद अली निवासी बहेरी थाना कोतवाली जनपद मुजफ्फर नगर है। शुभम चौधरी पुत्र दयाननन्द चौधरी के गलत नाम से यहा पर लोगो से ग्राम प्रधानो से ब्लाक पर जा जा कर बोरिंग का काम करवाता है और अपना गलत आधार कार्ड के पते को लोगो को देता है और उनसे बोरिंग कराने का झांसा देकर रूपया लेकर गायब हो जाता है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के द्वारा पूर्व में 25000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। आरोपी के खिलाफ बरेली और अमरोहा में भी चार मुकदमे दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *