आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के रोशनगंज में बीती रात को करीब 9:00 बजे ठेले पर लदे बांस की कड़िया के सीने में घुस जाने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठा एक अन्य युवक बाल बाल बच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शनिवार को दिन में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बता दें कि रोशनगंज निवासी 22 वर्षीय वीरू यादव बाइक से रात में करीब 9:00 बजे अपने साथी स्थानीय निवासी राजन के साथ किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। घर से कुछ दूर आगे ही रोशनगंज में ही ठेला पर बांस की कड़िया लाद कर ठेला चालक जा रहा था। अंधेरा होने के चलते बाइक चला रहा वीरू ठेले को नहीं देख पाया और ठेला पर लदे बांस की कड़िया में ही घुस गया। एक कड़िया सीधे युवक के सीने में घुस गया। जिससे मौके पर ही वीरू की मौत हो गई। जबकि राजन बाल बाल बच गया। गांव के प्रधान जालंधर यादव ने जानकारी दी।