आजमगढ़ के थाना कोतवाली क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए। दिनांक 30.07.24 को आवेदिका द्वारा थाना स्थानीय पर प्रा0पत्र दिया गया कि दिनांक 29.07.2024 को समय लगभग 09.30 बजे रात्रि में आवेदिका अपने खेत की तरफ जा रही थी तो 4-5 अज्ञात व्यक्तियों ने उसे जबरन अपनी चार पहिया वाहन में बैठाकर ले गये तथा रूम पर ले जाकर दुष्कर्म किये जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 429/2024 धारा 70(1)/127(2) बीएनएस बनाम 1. सुजीत शुक्ला पुत्र तीर्थराज शुक्ला निवासी ग्राम अमदही थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ उम्र 28 वर्ष व 4-5 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्र0नि0 शशिमौलि पाण्डेय द्वारा प्रारम्भ की गयी । विवेचना के दौरान अभियुक्तों 1. पवन कुमार दुबे पुत्र सत्यदेव दुबे निवासी बांसगाँव थाना तरवाँ जनपद आजमगढ़ उम्र लगभग 33 वर्ष 2. विशाल यादव पुत्र अनिल यादव निवासी किशुनपुर काशीनाथ थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ उम्र लगभग 23 वर्ष 3.अमन यादव पुत्र जितेन्द्र यादव नि0 गुंदा थाना जहानागंज 4. तेजप्रताप यादव पुत्र अज्ञात नि0 अज्ञात थाना मुबारकपुर आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया। प्रभारी निरीक्षक शशिमौलि पाण्डेय थाना कोतवाली आजमगढ़ व नि0अ0 रफी आलम मय हमराह को सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित गायत्री मंदिर तिराहे के पास कोडर अजमतपुर के पास मौजूद है। इस सूचना पर प्र0नि0 शशिमौली पाण्डेय मय फोर्स ने अभियुक्त 1. सुजीत शुक्ला पुत्र तीर्थराज शुक्ला निवासी ग्राम अमदही थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ उम्र 28 वर्ष, 2. पवन कुमार दुबे पुत्र सत्यदेव दुबे निवासी बांसगाँव थाना तरवाँ जनपद आजमगढ़ उम्र लगभग 33 वर्ष, 3. विशाल यादव पुत्र अनिल यादव निवासी किशुनपुर काशीनाथ थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ उम्र लगभग 23 वर्ष, को गायत्री मंदिर तिराहे के पास कोडर अजमतपुर के पास से समय करीब 11.40 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय चालान किया गया तथा अभियुक्तों के चार पहिया वाहन को मोटर वाहन एक्ट में सीज किया गया। अभियुक्त सुजीत शुक्ला नें बताया कि पवन दुबे उसकी बुआ का लडका है, तथा विशाल यादव , तेजप्रताप यादव व अमन यादव सभी आपस में मित्र हैं। उस दिन सभी लोग शराब पिने के लिये बलरामपुर गाँव में खेतों की तरफ गये और वहीं बैठकर हम पाँचो लोग शराब पी रहे थे कि 01 महिला खेत की ओर जा रही थी जिसे अभियुक्तों ने जबरजस्ती पकड़कर गाडी में बैठा लिया । और फिर उसे पवन दुबे के मकान में ले जाकर सभी ने दुष्कर्म किया। किन्तु कुछ समय बाद महिला शौच के बहानें चली गयी और डायल-112 पर फोन कर दिया। जिससे अभियुक्त ने महिला को वापस छोड़ा ।