आजमगढ़ जिले अहरौला थाना क्षेत्र में राजाराम नगर बाजार के पास रविवार को बांस बल्ली लदी पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक युवक सहित दो बालक घायल हो गये। तीनो घायलों को आनन-फानन में परिजन फूलपुर निजी अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी। घायल दो बालको का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
मृतक मनीष कुमार 18 वर्ष पुत्र रामप्यारे थाना अहरौला के ग्राम सजनी गाँव का निवासी है। अपने माँ-बाप की इकलौती संतान था।युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। दुर्घटना में घायल प्रिंस 12वर्ष, अंशु 8वर्ष का इलाज फूलपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है । थानाध्यक्ष अहरौला सुनील कुमार दुबे का कहना है कि परिजनों के कहने पर शव का पोस्टमार्टम नही कराया गया है। पंचनामा बनाकर मृतक के शव को परिजनों को सौप दिया गया है।