
आजमगढ़ में अवैध पटाखा निर्माण और अवैध पटाखा भंडारण के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार की शाम को आजमगढ़ शहर के मुख्य चौक के समीप फ़राश टोला की गली में पुलिस ने छापेमारी की। पटाखे के गोदाम की सूचना के बाद पुलिस की छापेमारी हुई। जिससे हड़कंप मच गया। पुलिस ने तंग गली के अंदर बने गोदाम से दो कुंतल 90 किलो आतिशबाजियों को बरामद किया। यह आतिशबाजी विभिन्न गत्तों में रखी गई थी। जिसमें बम से लेकर रॉकेट, चरखी, अनार चटाई समेत तमाम पटाखे रखे थे। प्रदेश में कई स्थानों पर पिछले दिनों हुई घटना के बाद शासन की तरफ से भी लगातार अभियान चलाने का निर्देश है। जिसके क्रम में पुलिस लगातार सूचना के आधार पर कार्रवाई कर रही है। एक दिन पूर्व ही सरायमीर में भी कार्रवाई की गई थी। शुक्रवार की कार्रवाई को लेकर एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि दुकानदार के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।