आजमगढ़ के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील लालगंज के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 186 मामले आये, जिसमें से 14 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष 172 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
प्राप्त मामलों में राजस्व विभाग के 109, पुलिस के 28, विकास के 19, विद्युत के 13, चकबन्दी के 02, पीडब्ल्यूडी के 05, सिंचाई के 03, समाज कल्याण के 02, खाद्य एवं रसद के 01 एवं कृषि के 04 मामले शामिल रहे। जिलाधिकारी ने तहसील लालगंज में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान ग्राम सभा की जमीनों से बेदखली का आदेश होने के बावजूद अतिक्रमण न हटाने की शिकायत मिलने पर लेखपाल प्रभाकर वर्धन को निलंबित करने का निर्देश दिया एवं लेखपाल सुषमा एवं पूनम चौहान को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आईएन तिवारी, डीएफओ, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी लालगंज, तहसीलदार लालगंज, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समीर, जिला पूर्ति अधिकारी सुनिल कुमार पुष्कर, क्षेत्राधिकारी लालगंज सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।