गौ संरक्षण केन्द्र से चोरी गये 32 बोरी मिल्क मोर पशु आहार कीमत ₹20हजार संग केंद्र के 3 गौ पालक समेत 04 चोर गिरफ्तार, मैजिक वाहन बरामद

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के थाना कन्धरापुर क्षेत्र के मंदुरी एयरपोर्ट के पीछे बन्द पड़े स्कूल के पास से गौ संरक्षण केन्द्र से चोरी गये 32 बोरी मिल्क मोर पशु आहार कीमत ₹20हजार संग 3 गौ पालक समेत 04 चोर गिरफ्तार कर लिए गए। वहीं मैजिक वाहन बरामद किया गया है। दिनांक 04 अगस्त 2024 को वादी विजय कुमार (ग्राम प्रधान) गदनपुर हिच्छनपट्टी थाना कन्धरापुर जिला आजमगढ़ ने प्रा0पत्र दिया कि ग्राम गदनपुर हिच्छनपट्टी में बृहद गौ संरक्षण केन्द्र संचालित है। जिसकी देख-रेख में 7 गौ-पालक लगे है। दिनांक 03.08.2024 को रात्रि लगभग रात्रि 11 बजे से 11.20 बजे के बीच गौ-पालक विरेन्द्र चौहान पुत्र हरिलाल चौहान निवासी गंगटिया थाना कन्धरापुर व राजमणि यादव पुत्र अकबाल यादव, ओमकार यादव s/o चौधरी निवासीगण गदनपुर हिच्छनपट्टी थाना कन्धरापुर द्वारा अपने साथी अनिल पुत्र रामचेत राम निवासी बीबीपुर थाना तहबरपुर की मैजिक गाड़ी में पशु आहार चारा जो कुल 32 बोरी है। गौ शाला से गाडी में भरकर चुराकर ले गए। इसके सम्बंध में मु0अ0स0 219/2024 धारा 303 बीएनएस उपरोक्त चारों अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत हुआ। उ0नि0 लाल सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित उपरोक्त अभियुक्त विरेन्द्र चौहान उम्र 24 वर्ष, मनोज उर्फ राजमणि यादव उम्र 35 वर्ष, ओमकार यादव उम्र वर्ष 35 वर्ष व अनिल राम उम्र 30 वर्ष को चोरी गये 32 बोरी मिल्क मोर पशु आहार मय मैजिक लोडर वाहन के साथ मंदुरी एयरपोर्ट के पीछे बन्द पड़े स्कूल के पास से समय 15.00 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *