![](https://abckhabar.in/wp-content/uploads/2024/08/AFFIX_20230803_221428.jpg)
आजमगढ़ के तरवा थाना क्षेत्र के पकड़ी कला गांव में बार-बार तहसील प्रशासन व लेखपाल के मना करने के बाद भी चारागाह की भूमि पर अवैध निर्माण चोरी चुपके किए जाने के मामले में लेखपाल की तहरीर पर स्थानीय थाने पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। लालगंज तहसील अंतर्गत मंडल पकड़ी कला के लेखपाल धर्मेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय मेवालाल निवासी इटैली थाना मेहनाजपुर ने तहरीर दी थी। आरोप है कि पकड़ी कला में गाटा संख्या 1862 चारागाह की भूमि है जिस पर सूर्य प्रकाश सेठ पुत्र दिलीप सेठ निवासी गौरैया बाबा थाना तरवा, राजेश सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी अवनी थाना तरवा द्वारा निर्माण कराया जा रहा है। इससे पूर्व तहसीलदार लालगंज तहसील के द्वारा कुछ दिनों पूर्व चारागाह की भूमि पर अतिक्रमण को हटवाया गया था। लेकिन इसके बाद भी निर्माण चोरी चुपके जारी रहा। बीती रात को लेखपाल ने स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से मौके पर पहुंचकर चल रहे निर्माण कार्य को रुकवाया और अतिक्रमण हटवाया। इसके अलावा पकड़ी कला निवासी संदीप गुप्ता पुत्र नथून के द्वारा भी उपरोक्त गाटा संख्या पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। बार-बार चेतावनी के बाद भी इन लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसको लेकर लेखपाल द्वारा एंटी भू माफिया वह लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 325 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है।