
आजमगढ़: 23/24.10.2025 की रात्रि में कस्बा निजामाबाद में लक्ष्मी-गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान आपस में समितियों द्वारा कंपीटीशन किया जा रहा था। इसी दौरान पूजा संयोजक व उनके सदस्य जय बजरंग दल फरहाबाद के अध्यक्ष अमरजीत मौर्या पुत्र बहादुर मौर्या, जय गोपाल दल फरहाबाद मछली मंडी के अध्यक्ष सुमित मौर्या पुत्र कैलाश मौर्या, बाल क्रान्ति दल घूरीपुर के अध्यक्ष बृजेश कुमार पुत्र सीताराम व मिन्शू चौरसिया पुत्र स्व. विवेकानंद चौरसिया, देवकी चौक मूर्ति स्थापित दल के अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता पुत्र स्व. फेकू गुप्ता निवासी हुसैनाबाद निजामाबाद प्रमुख थे। उक्त सभी व्यक्तियों द्वारा विभिन्न डीजे संचालकों को बुलाकर बड़े-बड़े डीसीएम ट्रकों पर डीजे सिस्टम लादकर कस्बे में ऊंची आवाज में डीजे कम्पटीशन कराया जा रहा था। थानाध्यक्ष व पुलिस बल द्वारा बार-बार ध्वनि कम करने हेतु निर्देश दिए जाने के बावजूद उक्त व्यक्तियों द्वारा सड़क पर मूर्ति रखकर विसर्जन रोकने की धमकी दी गई तथा डीजे की आवाज और बढ़ाई गई। उक्त कृत्य से आमजन में भय, असुविधा एवं ध्वनि प्रदूषण फैल रहा था, जिससे बच्चों, वृद्धजनों एवं बीमार व्यक्तियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। तत्पश्चात पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए चार वाहनों को धारा 207 एम0वी0 एक्ट के तहत सीज किया गया तथा ई-चालान ऐप के माध्यम से अन्य धाराओं में कार्यवाही की गई।
92 एम्पलीफायर, 90 बड़े साउंड बाक्स, 588 छोटे साउंड बाक्स (HF), 01 माइक, 05 क्रॉसओवर, 03 मिक्सर, 12 बेस बाक्स, 02 ट्रेस्ड, 02 वायर बाक्स, 05 जनरेटर, 60 सीआरपी लाइट, तथा 04 बड़े वाहन जब्त किया गया। अन्य कार्यवाही में
डीजे में प्रयुक्त 04 भारी वाहनों का ₹74,500/- का चालान कर सीज किया गया एवं अन्य 07 वाहनों का ₹94,500/- का चालान किया गया।कुल 11 वाहनों का ₹1,69,000/- का ई-चालान कर नियमानुसार कार्यवाही की गई।
