
आजमगढ़ में तहबरपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी जसवंत कुमार (25 वर्ष) पुत्र साहब बीर शुक्रवार को शाम को घर पर अकेला था तभी वह घर के अंदर जाकर घर का दरवाजा जोर से बंद कर लिया। घर के बगल में खेल रहे दो किशोर ने उसको ऐसा करते देखा तो वह भाग कर घर के करीब गए खिड़की से घर के अंदर देखा तो जसवंत ने शीशे के टुकड़े से अपना बाया हाथ और गला काट लिया। यह देखकर खेल रहे किशोर ने इसकी सूचना खेत में काम कर रहे परिजनों को दिया। हालत गंभीर देखते ही परिजन जिला अस्पताल ले आए जहा इलाज चल रहा है। पिता ने बताया की पुत्र की दिमागी हालत सही नहीं है। दिमाग का इलाज चल रहा है।