बाइक पर दूध बेचने निकले दूधिए की गोली मारकर हत्या की गुत्थी सुलझाने में उलझी पुलिस, DIG और SSP ने किया निरीक्षण, 4 टीमों का गठन, परिवार के लड़के पर पहले एक वीडियो वायरल करने के मामले की रही सुगबुगाहट

Uncategorized

आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव के पास सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने दूध बेचने जा रहे अधेड़ दूधिए की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी। एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि मौके पर उनके और वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया गया है। मामले में चार टीमों का गठन किया गया है हत्या के करण और हमलावरों की पहचान की जा रही है। सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पियरोपुर गांव निवासी 52 वर्षीय पतिराज यादव उर्फ टिल्ठू दूध बेचने का काम करते थे। सोमवार को वह रोज की तरह दूध लेकर गांवों में बेचने जा रहे थे। करीब 11.20 बजे जब वह मंझरिया गांव के पास पहुंचे, तभी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगने से पतिराज यादव लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार सिटी, मधुबन कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मुबारकपुर थाने की पुलिस व आलाधिकारी जांच में जुट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *