सोशल मीडिया की तत्परता से गुमशुदा 4 वर्षीय बालक 07 घंटे के भीतर सकुशल किया बरामद, परिजनों को सौंपा गया

Uncategorized

आजमगढ़ : थाना कप्तानगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मुखलिशपुर निवासी नीलम उर्फ लीला पत्नी विनोद द्वारा सूचना दी गई कि उनका लगभग 4 वर्षीय पुत्र प्रियांशु घर के सामने खेलते हुए अचानक लापता हो गया है। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी बालक का पता न चलने पर उन्होंने थाना कप्तानगंज व डायल 112 पर सूचना दी। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थानाध्यक्ष कप्तानगंज देवेन्द्र नाथ दूबे के नेतृत्व में का0 अजय चौधरी, का0 अप्पू, का0 दीपू सिंह तथा महिला का0 सपना कुमारी की टीम तत्काल सक्रिय हुई। पुलिस टीम ने ग्राम मुखलिशपुर व आसपास के क्षेत्रों में व्यापक खोजबीन की तथा समाजसेवी उमेश उपाध्याय के सहयोग से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का भी सहारा लिया। लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप सूचना प्राप्त हुई कि बालक ग्राम तमरुआ में डॉ. बालेश्वर निषाद के घर पर सुरक्षित है। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची और गुमशुदा बालक प्रियांशु को मात्र 07 घंटे के भीतर सकुशल बरामद किया।
बाद में बालक को ग्राम मुखलिशपुर स्थित मायके पर उसकी माता नीलम उर्फ लीला को भारी संख्या में उपस्थित ग्रामवासियों की मौजूदगी में शाम 7 बजे को सकुशल सुपुर्द किया गया। अपने बच्चे को सुरक्षित पाकर परिजनों की आँखों में खुशी के आँसू आ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *