पत्नी से विवाद के बाद क्षुब्ध पति की घर में कमरे में फंदे से लटकी मिली लाश, पुलिस ने काउंसलिंग कर दोनों को भेजा था घर

Uncategorized

आज़मगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दलसिंगार में सोमवार की रात एक व्यक्ति के संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर लेने से इलाके में सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय राजेश गुप्ता पुत्र स्वर्गीय संभुलाल ने अपने घर के कमरे में पंखे के हुक से पर्दे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनो ने बताया कि एक दिन पूर्व राजेश और उनकी पत्नी रुचि गुप्ता के बीच पारिवारिक विवाद हुआ था, जो इतना बढ़ गया कि मामला शहर कोतवाली पहुंचा। पुलिस ने उस समय दोनों पक्षों में समझौता करा दिया था।

बताया गया कि राजेश सोमवार की शाम लगभग छह बजे घर लौटे थे, लेकिन रात करीब दस बजे परिजनों ने उन्हें कमरे में लटका हुआ पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *