सड़क किनारे मिला अज्ञात युवक का शव, हादसे से मचा हड़कंप, सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक की हुई पहचान

Uncategorized

आजमगढ़: अतरौलिया थाना क्षेत्र के गदनपुर तिराहे के समीप नेशनल हाईवे-233 पर बुधवार की सुबह लगभग 6:00 बजे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं पास में ही एक टूटी हुई नई बाइक भी बरामद हुई।
बताया जा रहा है कि देर रात किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार लगभग 23 वर्षीय युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
सुबह जब ग्रामीणों ने सड़क किनारे शव देखा तो आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल अतरौलिया थाने को सूचना दी। सूचना मिलते ही वरिष्ठ उपनिरीक्षक पवन कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह एवं विनय यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक की पहचान के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया, उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस ने आसपास के थानों को सूचित कर दिया है तथा सोशल मीडिया के माध्यम से भी मृतक की पहचान कराने का प्रयास जारी है।
हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन व चालक की तलाश शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि युवक ने हेलमेट लगाया होता, तो संभवतः उसकी जान बच सकती थी। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हुई है। वही मृतक के ही गांव के एक लड़के ने सोशल मीडिया के माध्यम से हुई जानकारी को मृतक के परिजनों को अवगत कराया।
मृतक की पहचान शिव शंकर प्रजापति पुत्र रमेश प्रजापति उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी बड़ा गांव ,पोस्ट केशवपुर ,थाना अतरौलिया के रूप में हुई ।मृतक के चाचा ओमकार प्रजापति पुत्र रामदुलारे ने बताया कि मृतक शिव शंकर रात्रि लगभग 10:00 बजे किसी दूसरे की नई बाइक लेकर घर से कही खाना खाने की बात कह कर निकला था जब देर रात घर नही पहुँचा तब हम लोगों ने फोन से संपर्क करने की कोशिश किया लेकिन फोन नहीं लगा ।आज सुबह गांव के ही लड़के ने सोशल मीडिया में फोटो देखकर बताया कि गदनपुर तिराहे के पास एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई है। मृतक दो भाई एक बहन में दूसरे नंबर पर था, मृतक की मां रीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है, मृतक घर पर रहकर पढ़ाई करता था । मृतक के चाचा ओमकार प्रजापति ने स्थानीय थाने पर तहरीर दे दी है। थाना अध्यक्ष अमित कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक के परिजनों की तरफ से तहरीर प्राप्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *