
आजमगढ़ जनपद (पटवध से बबलू राय): जहानागंज थाना अंतर्गत ग्राम करउत में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। हैंडपंप में 11000 वोल्ट का करंट उतरने से एक 67 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्राम करउत निवासी पतीराम (67 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय मेल्हूं अपने घर के पास स्थित हैंडपंप से पानी लेने गए थे। बताया जा रहा है कि हैंडपंप पर टुल्लू मोटर लगी हुई थी, जिसमें अचानक करंट आ गया। जैसे ही पतीराम ने हैंडपंप को छुआ, वे बिजली के करंट की चपेट में आ गए और मौके पर ही गिर पड़े।
परिजनों और ग्रामीणों ने तत्काल उन्हें सीएचसी जहानागंज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक पतीराम एक पुत्री के पिता बताए जा रहे हैं। उनकी असमय मृत्यु से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों ने प्रशासन से बिजली सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
