पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस लेन पर भीषण हादसा, लखनऊ जा रही अर्टिगा कार गड्ढे में पलटी, सात लोग घायल, कराया गया भर्ती

Uncategorized

आजमगढ़ पटवध से बबलू राय: कंन्धरापुर थाना अंतर्गत शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे स्थित दुल्लापार सर्विस लेन के टर्निंग पर एक अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा पलटी। हादसे में कार सवार सभी सात यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को 112 पुलिस की मदद से एंबुलेंस से जिला अस्पताल आजमगढ़ भेजा गया। जानकारी के अनुसार सरदहां बाजार, थाना महराजगंज क्षेत्र के लोग भाड़े की अर्टिगा कार से किसी काम से लखनऊ जा रहे थे। दुल्लापार सर्विस लेन के पास अंधे मोड़ पर चालक का नियंत्रण हटने से गाड़ी पलट गई। स्थानीय राहगीर ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
घायलों की पहचान बृजेश कुमार (चालक), उम्र लगभग 40 वर्ष, निवासी चपरी चौकन्ना थाना महाराजगंज, विशंभर मौर्य, उम्र 42 वर्ष, पुत्र मुकुंद चंद्र मौर्य निवासी बुदारी अमाद्दीनपुर, रविंद्र नाथ गुप्ता, उम्र लगभग 50 वर्ष, पुत्र राम लखन गुप्ता निवासी महरुपुर थाना महराजगंज, कमला मद्धेशिया, उम्र 70 वर्ष, पत्नी जमुना मद्धेशिया,विनय मद्धेशिया, उम्र 30 वर्ष, पुत्र जमुना मद्धेशिया निवासी महराजगंज
गाड़ी विक्रम सिंह निवासी गोपालपुर थाना महराजगंज की बताई जा रही है। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर UP32 QT 9470 है। स्थानीय लोगों के अनुसार जिस स्थान पर कार हादसाग्रस्त हुई, वह पूरी तरह अंधा मोड़ है। यहां न तो ब्रेकर है और न ही कोई चेतावनी संकेत बोर्ड लगाया गया है, जिससे हादसे का खतरा बना रहता है। लोगों ने संबंधित विभाग से वहां सुरक्षा उपाय कराने की मांग की है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *