
आजमगढ़। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल सायं कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि संवर्गीय विभागों (कृषि, उद्यान, पशुपालन, दुग्ध, मत्स्य, गन्ना, सहकारिता आदि) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने में शिथिलता बरतने पर कृषि विभाग के दो तकनीकी सहायक सोनू कुमार यादव एवं विजय कुमार सिंह कुशवाहा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश उप कृषि निदेशक को दिए गए। साथ ही दो संविदा कार्मिकों सुभाषचन्द्र यादव एवं सौरभ कुमार दुबे की सेवा समाप्ति हेतु सेवा प्रदाता को पत्र भेजने के आदेश दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री अभियान के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कृषि संवर्गीय योजनाओं की नियमित समीक्षा की जाएगी और लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को योजना की जानकारी देकर उन्हें बीमा का लाभ दिलाया जाए। पात्र किसानों को प्रीमियम की धनराशि शीघ्र उपलब्ध कराई जाए और किसी के प्रीमियम की धनराशि न काटी जाए।
जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी को पीएम सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के तहत बैंक स्तर पर लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए। भूमि संरक्षण अधिकारी को खेत तालाब योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण कराने तथा उन्हें योजना के लाभों से अवगत कराने को कहा।
बैठक में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, एलडीएम, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, मत्स्य अधिकारी, दुग्ध विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
