
आजमगढ़ : तरवां थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नूरपुर भवरपुर में उदंती नदी पुल के पास रविवार को दिन में भयानक सड़क हादसा हो गया। मोटर साईकिल सवार दंपति अपनी 8 वर्षीय पुत्री के साथ दवा के लिए खरिहानी से वाराणसी तरफ जा रहे थे। तभी भवरपुर पुल के पास ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना में अजय कुमार उम्र 45 वर्ष पुत्र महेन्द्र निवासी खरिहानी की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक की पत्नी व 8 वर्षीय पुत्री घायल हो गईं। जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस दुर्घटना को लेकर लोगों की भीड़ जुट गई। दुर्घटना स्थल के पास नूरपुर भवरपुर के गौरव सिंह ईशु, पंकज सिंह रोशन के समर्थक और ग्रामीण लामबंद हो गए। PWD मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए रोड जाम कर दिया। कहा कि PWD की घोर लापरवाही की वजह से दुर्घटना हुई है। तरवा थाना प्रभारी चंद्रदीप कुमार मौके पर पहुंचकर ग्रामीणो से बात कर रोड पर जाम को खुलवाए। रोड के दोनों तरफ पटरी पर झाड़ झंखाड़ की साफ सफाई कराई गई। जिसकी वजह से आये दिन दुर्घटना होती है।
