
आजमगढ़: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार के कुशल निर्देशन में यातायात माह नवम्बर 2025 का शुभारम्भ दिनांक 01 नवम्बर 2025 को किया गया। इस अवसर पर पूरे माह के दौरान प्रत्येक दिन विशेष अभियान चलाकर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में जनपद के ट्रैफिक कर्मियों के प्रशिक्षण, आचरण, व्यवहार, संकेत व टर्नआउट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कर्मियों को बेहतर यातायात प्रबंधन, शालीन व्यवहार एवं जनसहभागिता के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिये गये।
साथ ही क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी एवं अतिक्रमण प्रभारी नगर निगम की उपस्थिति में अग्रसेन चौक से पहाड़पुर चौकी तक सड़कों पर किये गये अतिक्रमण को हटवाया गया। इस दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा, सही पार्किंग, यातायात संकेतों का पालन एवं सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में जागरूक किया गया।
