
अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में दो बुजुर्ग समेत तीन लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पवई थाना क्षेत्र के सुम्हाडीह गांव निवासी बुजुर्ग सुधीलाल घर के बाहर ही टहल रहे थे। तभी बाइक ने उनको जोरदार टक्कर मार दी। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कंधरापुर थाना क्षेत्र के अखईपुर के निवासी राजू यादव कंधरापुर बाजार में रात को खाना खाने के बाद टहल रहे थे। तभी बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। वह भी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरी तरफ शहर कोतवाली क्षेत्र के बलरामपुर में पिकअप के धक्के से सुबह सड़क पर टहलने निकली बुजुर्ग महिला रामरती गंभीर रूप से घायल हो गई। तीनों लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अलग-अलग सड़क हादसों में दो बुजुर्ग समेत तीन लोग घायल
जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, बलरामपुर में पिकअप के धक्के से बुजुर्ग महिला घायल
पवई के सुम्हाडीह में बुजुर्ग को बाइक ने मारी टक्कर, कंधरापुर में युवक बाइक से घायल