
आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अल्हनी गांव में बीती मारपीट के दौरान देर रात इलाज के दौरान 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला खरपत्ती देवी पत्नी शंकर निषाद की इलाज के दौरान मौत हो गई कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अल्हनी गांव में सूरज निषाद और गोपाल निषाद आपस में दोस्त थे बीती रात आपस में कहा सुनी हो गई जिसके कारण आपस में मारपीट हो गई मारपीट में खरपती देवी को चोट आ गई 108 नंबर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर ले जाया गया जहां डॉक्टर और ने मृत घोषित कर दिया बेटे सूरज निषाद की तहरीर पर कप्तानगंज पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नाम जद मुकदमा दर्ज कर लिया है इस संबंध में थानाध्यक्ष कप्तानगंज विवेक पांडे ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।