आजमगढ़ : अपने घर से 30 किमी दूर स्कूटी से आकर 22 वर्षीय युवती ने ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। अपने बायं हाथ पर सोसाइड नोट लिखा था। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार लगभग 2.30 बजे फरिहा के मध्य केएम 63/29 के पास संजरपुर हाल्ट से लगभग दो सौ मीटर पश्चिम छपरा से सूरत जाने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के सामने एक लड़की कट गई। इसकी सूचना रेलवे स्टेशन मास्टर ने सरायमीर थाना को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही थी। तभी वहां पर मृतक के मोबाइल पर उसके रिस्तेदार का फोन आया। जिसपर उसको घटना की सूचना दी गई। घटनास्थल पर मुरली यादव ने पहुंच कर बताया कि मृतका मेरे मौसा की लड़की है। उसका नाम चन्द्रकला 22 पुत्री हरिशंकर यादव निवासी ग्राम बिलारी थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ है। यह दिल्ली में रह कर आई ए एस परीक्षा की तैयारी कर रही थी। दो बहन एक भाई में सबसे छोटी है। शादी नही हुई है। इसका भाई वर्तमान में दिल्ली है। मुझे फोन कर कहा मौके चले जाओ।वहां मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि यह लड़की संजरपुर रेलवे क्रासिंग के पास स्थित बाग के पास लाल रंग की स्कूटी खड़ी की थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वाहन को थाना ले गई।