आरटीओ प्रवर्तन डॉ आर एन चौधरी हुए सेवानिवृत, कार्यालय के समस्त कर्मचारियों ने समारोहपूर्वक आयोजित किया विदाई समारोह

Blog
Spread the love

आजमगढ़ : पटवध जनपद में कार्यरत संभागीय परिवहन अधिकारी डॉक्टर आर एन चौधरी 31 जनवरी को सेवानिवृत हुए। विभागीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा बड़ी धूमधाम के साथ गाजे-बाजे और फूल मालाओं के साथ अश्रुपूरित नेत्रों से भावभीनी विदाई की गई। डॉ आर एन चौधरी ने 2017 में स्थानांतरित होकर आए आजमगढ़ जनपद में एआरटीओ के पद पर कार्यभार संभाला फिर 2 साल बाद प्रमोशन करके आजमगढ़ में ही आरटीओ के पद पर कार्यरत रहे डॉ चौधरी बहुत मृदुभाषी तथा सरल स्वभाव के थे अपने विभाग में उनकी अपनी एक अलग छवि थी किसी भी काम को यह आसानी से निपटा लेते थे उनके कार्य करने की शैली ही कुछ अलग थी। किसी भी गलती पर अपने पूरे स्टाफ को जरूरत पड़ने पर डांटना फटकारना फिर थोड़ी ही देर में समझा बुझा कर खुश कर लेना उनकी विशेष शैली थी। इस विभाग में आने के पहले डॉक्टर चौधरी बीडियो के पद पर रहे फिर तैयारी के दौरान उनकी रेलवे में टीटी के पद के लिए सलेक्शन हो गया टीटी का पद संभालते हुए एग्जाम क्वालीफाई करके आरटीओ विभाग में नियुक्ति हो गई। आज उनके विदाई समारोह में समस्त कर्मचारियों ने उनके कर्तव्यों की सराहना करते हुए उनसे उम्मीद किया कि सर हमें कहीं किसी प्रकार की कोई भी विभागीय सलाह लेनी होगी तो हम उम्मीद करते हैं कि आप हमेशा हम लोगों का इसी तरह से सहयोग करते रहेंगे। आप से बहुत कुछ सीखने को मिला इसके लिए हम सब आपका आजीवन ऋणी रहेंगे। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता गोरखपुर के आरटीओ रामवृक्ष सोनकर ने तथा कार्यक्रम का संचालन आर आई पवन सोनकर ने किया। इस मौके पर आरटीओ गोरखपुर रामवृक्ष सोनकर ने बुके तथा माला पहनाकर स्वागत किया उसी कड़ी में आजमगढ़ के आरटीओ प्रशासन ए के सिंह राजपूत तथा एआरटीओ प्रवर्तन अतुल यादव व एआरटीओ प्रशासन वी डी मिश्रा तथा आर आई पवन सोनकर ने माला पहनाकर तथा बुके देकर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर समस्त कर्मचारियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर शुभकामनाएं दी गई तत्पश्चात समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा कार्यालय से बाजे-गाजे के साथ गाड़ी में बिठाकर शुभकामनाएं देते हुए अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *