

आजमगढ़: रिजर्व पुलिस लाइन, आजमगढ़ स्थित ग्राउंड में आयोजित चार दिवसीय वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता अपने निर्णायक दौर में पहुंच चुकी है। प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया था।
प्रतियोगिता के तीसरे दिन 17 दिसंबर को वॉलीबॉल के सेमीफाइनल मुकाबलों में दर्शकों को तेज रफ्तार खेल, दमदार स्मैश और जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
पहला सेमीफाइनल मुकाबला पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय एवं पुलिस कार्यालय की टीमों के मध्य खेला गया, जिसमें पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2–0 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।
वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला रिजर्व पुलिस लाइन, आजमगढ़ एवं सर्किल सगड़ी की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें रिजर्व पुलिस लाइन की टीम ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 2–0 से मुकाबला अपने नाम कर लिया और फाइनल का टिकट कटाया।
अब प्रतियोगिता का बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय एवं रिजर्व पुलिस लाइन, आजमगढ़ की टीमों के मध्य खेला जाएगा। फाइनल को लेकर खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों में भी खासा उत्साह और उत्सुकता देखी जा रही है।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से पुलिसकर्मियों में खेल भावना, शारीरिक दक्षता, टीम-वर्क एवं आपसी समन्वय को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
