




आजमगढ़ बरदह थाना क्षेत्र के सरायमोहन गांव में बेसों नदी के निकट जौनपुर आजमगढ़ हाइवे पर सोमवार को अज्ञात चार पहिया वाहन की चपेट आने से बाइक सवार 27 वर्षीय दीपक सरोज पुत्र जोखई निवासी ग्राम ब्यौरहा थाना देवगांव कोतवाली घायल हो गया। लोग 108 एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठेकमा ले गए। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक घर से अपनी पत्नी करिश्मा को ननिहाल बरदह थाना क्षेत्र के राजेपुर निवासी बबलू सरोज के घर पर पहुंचा कर अपने मित्र से सरायमोहन गांव में मिलने निकला था। लेकिन रास्ते में मौत हो गई। दो भाई में छोटा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो के बुरा हाल रहा।