
आजमगढ़: वादी मुकदमा थाना सरायमीर ने थाना सरायमीर पर तहरीर दी कि वादी की भतीजी जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है, को विपक्षी राजाराम पुत्र स्व तिलेश्वर राम निवासी पारा थाना सरायमीर द्वारा बहला फुसलाकर आटो रिक्शा में बैठाकर खेत/बाग में ले जाकर दुष्कर्म किया गया। धारा 64/137(2) बीएनएस बनाम राजाराम पुत्र स्व तिलेश्वर राम पंजीकृत किया गया। प्र0नि0 निहार नन्दन कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त राजाराम पुत्र स्व तिलेश्वर राम को अभियुक्त के घर पारा से हिरासत पुलिस में लिया गया।