आजमगढ़ में सड़क हादसे में एक साथ 2 की मौत, मृतक बिहार से सुल्तानपुर काम करने आए थे, बाइक से जाने में किसी वाहन ने मार दी टक्कर

Uncategorized

आज़मगढ़ । पवई थाना क्षेत्र के सिकंदर पट्टी गांव के समीप वाराणसी–अयोध्या मार्ग पर देर रात सड़क हादसा हो गया। बाइक सवार दो मजदूरों को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान रंजन कुमार 23 वर्ष  पुत्र मुंद्रिका राम निवासी ग्राम मगुराहा असली, थाना राजेपुर, जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) और कामेश्वर भगत 49 वर्ष पुत्र जय लाल भगत निवासी ग्राम रामपुर सितुआही, थाना साहिबगंज, जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) के रूप में हुई है। दोनों मजदूर सुल्तानपुर जनपद के ढेमा स्थित एक विद्यालय में मजदूरी करते थे।

सोमवार शाम दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर जौनपुर जनपद के शाहगंज में रहने वाले अपने एक दोस्त से मिलने गए थे। देर रात दोस्त से मिलकर वे ढेमा, सुल्तानपुर वापस लौट रहे थे। जब उनकी बाइक आज़मगढ़ के पवई थाना क्षेत्र के सिकंदर पट्टी गांव के पास पहुंची, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने  परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *