आजमगढ़ के थाना मुबारकपुर के जहानागंज मोड़ से किशोरी को भगाने के मामले में महिला समेत 04 अभियुक्त शनिवार को दिन में गिरफ्तार किए गए। बता दें कि दिनांक 27 नवंबर 2023 को वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया था कि आवेदक की नाबालिग बहन घर से बिना बताए कहीं चली गयी और वापस नहीं आयी। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर धारा 363 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना एसआई रत्नेश कुमार दूबे द्वारा सम्पादित की जा रही है। विवेचना के क्रम में प्रकाश में आया कि अभियुक्त शमीम अख्तर उर्फ छोटक पुत्र शब्बीर अहमद, तनवीर उर्फ शादाब पुत्र इम्तियाज, मोहम्मद इसलाइल पुत्र मोहम्मद हारुन व रूबी पुत्री मुस्ताक सभी निवासी शहीदनगर थाना मुबारकपुर, आवेदक की बहन को भगा ले गये है। मुकदमा उपरोक्त में धारा 366, 344, 372, 373, 376(D), 323, 328, 504, 506, आईपीसी व 3 बटे 4 पास्को एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। एसआई रत्नेश कुमार दूबे मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों शमीम अख्तर उर्फ छोटक, तनवीर उर्फ शादाब, मोहम्मद इसलाइल एवं अभियुक्ता रूबी पुत्री मुस्ताक को जहानागंज मोड़ से समय करीब पौने दो बजे गिरफ्तार कर अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में सठियांव चौकी प्रभारी रत्नेश कुमार दूबे, कांस्टेबल अनिल राय, शिवानी सिंह थाना मुबारकपुर थे।
किशोरी को भगाने के मामले में महिला समेत 04 अभियुक्त गिरफ्तार
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के जहानागंज मोड़ से की गई गिरफ्तारी
सठियांव चौकी प्रभारी ने टीम के साथ की कार्रवाई