बाजार स्थित पंचायत भवन में दुकानदार ने दुकान लगाकर किया अतिक्रमण, फोटो वीडियो हुआ वायरल

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के भीरा बाजार में बने पंचायत भवन पर अतिक्रमण होने की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। लोग भीरा ग्राम प्रधान पर मिली भगत का आरोप भी लगा रहे हैं। जिनकी शह पर पंचायत भवन में फ्रूट और सब्जी की दुकान चल रही है। उक्त स्थान पर क्षेत्रीय लेखपाल भी बैठकर ग्रामीणों का कार्य निपटाते हैं।
क्षेत्रवासियों की समस्याओ और सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए कुछ वर्ष पूर्व भीरा बाजार में पंचायत भवन का निर्माण हुआ और राजस्व कर्मचारियों को बैठकर काम करते हुए भी देखा जाता है। ऐसे में इसी पंचायत भवन में दुकान चलाया जाने लगा। इतना ही नहीं दुकानदार का सामान भी इसी पंचायत भवन में रखा हुआ देखा गया।जिस पंचायत भवन को सभी क्षेत्रवासी अपनी समस्या का निदान केंद्र समझ रहे हैं वहां पर आलू,प्याज, लहसुन,संतरा,केला और सेब बेचा जा रहा है। देखने पर ये मालूम नही होता है कि,ये पंचायत भवन है बल्कि ये प्रतीत होता है कि कोई फल और सब्जी की बड़ी दुकान है। इस विषय को लेकर बजार वासियों द्वारा ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत भी की गई लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला है। लोग एसडीएम मार्टिनगंज और जिलाधिकारी आजमगढ़ से ये गुहार लगाएं हैं कि, कड़ी कार्यवाही करते हुए जल्द से जल्द उक्त दुकान को पंचायत भवन से हटाया जाए और पंचायत भवन के सामने किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना करने की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए।

बरदह थाना क्षेत्र में भीरा बाजार स्थित पंचायत भवन में अतिक्रमण

दुकानदार ने दुकान लगाकर किया अतिक्रमण, फोटो वीडियो वायरल

लोगों ने मार्टिनगंज एसडीएम से मामले में लगाई गुहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *