

आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ। इस विवाद के बाद हवाई फायरिंग का भी मामला सामने आ रहा है। मामले की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुड़ गई है। वहीं हवाई फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। यह पूरा मामला पैसे को लेकर हुए विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है।
लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग करने का आरोप
इस मामले में गांव के रहने वाले श्याम सुंदर यादव ने आरोप लगाया कि अपने घर के पास उपस्थित था इसी दौरान गांव के ही विनोद यादव अपने बाइक से पहुंचे और रुपए के लेनदेन को लेकर दोनों में कहा सुनी होने लगी इसके बाद वह अपने घर चला गया कुछ देर बाद अपने बेटे के साथ अपनी लाइसेंसी पिस्तौल लेकर आया और हवाई फायरिंग करने लगा। इस मामले में पीड़ित श्याम सुंदर ने सिधारी थाने की पुलिस को शिकायती पत्र देकर मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर घटना में शामिल आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
