
आजमगढ़ – भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता दिनांक-01.01.2026 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण- 2026 हेतु घोषित कार्यक्रम के अंतर्गत आज जनपद आज़मगढ़ के समस्त बूथ पर बीएलओ द्वारा ड्राफ्ट वोटर लिस्ट तथा अनकलेक्टिबल्स सूची के वाचन हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत प्रभारी जिलाधिकारी श्री परीक्षित खटाना, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल विश्वकर्मा तथा सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया गया।
जनपद के समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों नियत तिथि 18 जनवरी 2026 को जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर संबंधित बी०एल०ओ० द्वारा पढ़कर सुनाई गई। मतदाता सूची पढ़े जाने के समय संबंधित मतदेय स्थलों पर मतदाता उपस्थित रहे तथा उन्होंने अपनी प्रविष्टियों का अवलोकन किया।
इस अवसर पर मतदाता सूची में अंकित नामों का उपस्थित मतदाताओं के समक्ष सत्यापन किया गया। साथ ही विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के अंतर्गत प्रारूप-6, प्रारूप-7 एवं प्रारूप-8 पर दावे एवं आपत्तियों भी प्राप्त की गई।
प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दावे एवं आपत्तियाँ प्राप्त किए जाने की अवधि दिनांक 06 जनवरी 2026 से 06 फरवरी 2026 तक निर्धारित है। इस अवधि के अंतर्गत आयोग द्वारा चार विशेष अभियान तिथियाँ निर्धारित की गई हैं, जो क्रमशः 18 जनवरी 2026 (रविवार), 31 जनवरी 2026 (शनिवार) एवं 01 फरवरी 2026 (रविवार) हैं। इस क्रम में आगामी विशेष अभियान की तिथियों 31 जनवरी 2026 (शनिवार) एवं 01 फरवरी 2026 (रविवार) को बी०एल०ओ० द्वारा संबंधित मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहकर मतदाता सूची पढ़ी जाएगी तथा प्रारूप 6, 7 एवं 8 पर दावे एवं आपत्तियाँ प्राप्त की जाएंगी।
उन्होंने जनपद आजमगढ़ के समस्त सम्मानित नागरिकों से अपील किया है कि शेष विशेष अभियान की तिथियों दिनांक 31 जनवरी 2026 एवं 01 फरवरी 2026 को अपने-अपने मतदेय स्थलों पर उपस्थित होकर मतदाता सूची पढ़े जाने के समय अपनी प्रविष्टियों का अवलोकन अवश्य करें, साथ ही पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराए जाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में प्रारूप 6 भरवाने में सहयोग प्रदान करें, ताकि कोई भी पात्र नागरिक अपने मताधिकार से वंचित न रह जाए।
