इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर पीड़िता की फोटो का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से अश्लील, आपत्तिजनक वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया पर वायरल करने एवं बदनाम करने की धमकी का आरोपी धराया

Uncategorized

आजमगढ़: आवेदिका निवासी थाना कोतवाली द्वारा जनशिकायत प्रकोष्ठ के माध्यम से प्रार्थना पत्र दिया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर आवेदिका की फोटो का AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के माध्यम से अश्लील आपत्तिजनक वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया पर वायरल करने एवं बदनाम करने की धमकी दी जा रही है, जिससे आवेदिका की सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल होने की आशंका उत्पन्न हो गई थी।
साइबर सेल द्वारा त्वरित एवं तकनीकी जांच करते हुए उक्त फर्जी आईडी के संचालक की पहचान कर प्रकरण का अनावरण किया गया तथा संपूर्ण विवरण थाना कोतवाली को उपलब्ध कराया गया। साइबर सेल एवं थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त सत्यम मिश्रा पुत्र संतोष मिश्रा, निवासी बरहपुर, पोस्ट गरेडुआ, थाना जीयनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *