

आजमगढ़। मुबारकपुर थाना के मुख्य कस्बा के नूरपुर बुतात मोहल्ले में सीआरपीएफ जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 35 वर्षीय अशोक कुमार जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ की 183वीं बटालियन के डीसी ऑफिस में तैनात थे। वह करीब एक सप्ताह पूर्व छुट्टी पर अपने घर आए थे। परिजनों के अनुसार, शनिवार की भोर में अशोक कुमार उठे और बाथरूम जाने के बाद वापस आकर सो गए। सुबह जब उनकी बहन उन्हें जगाने पहुंची तो वह बिस्तर पर मृत पड़े मिले। अशोक कुमार पिछले चार वर्षों से जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे और उनके चाचा ने उन्हें गोद लिया था। परिजनों ने बताया कि छह माह पूर्व एक दुर्घटना में वह घायल हो गए थे। स्वस्थ होने के बाद तीन माह पहले ही ड्यूटी पर लौटे थे। अशोक कुमार के परिवार में पत्नी और एक बेटी है। जवान की अचानक हुई मौत की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। घर में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी हो सकेगी।
