सेंट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर में गुड गवर्नेंस डे, क्रिसमस डे के अवसर पर एडवेंचरस स्पोर्ट्स कैंप का हुआ आयोजन, पूर्व पीएम स्व अटल बिहारी को दी श्रद्धांजलि

Uncategorized

आजमगढ़। सेंट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर, आजमगढ़ में गुड गवर्नेंस डे एवं क्रिसमस डे के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर विद्यालय के संस्थापक अयाज अहमद खान ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में संस्था के प्रबंधक नवाज़ अहमद खान, प्रधानाचार्या रेखा सिंह, शिक्षक, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। गुड गवर्नेंस डे के उपलक्ष्य में छात्रों के लिए हिंदी एवं अंग्रेजी निबंध प्रतियोगिता तथा कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट रचनाओं के लिए विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान स्व. अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा लिखित कविताओं का पाठ भी किया गया। अयाज अहमद खान ने अपने संबोधन में स्व. वाजपेयी के जीवन, विचारों, कार्यशैली एवं सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। वहीं क्रिसमस डे के अवसर पर विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के लिए एक भव्य एडवेंचरस स्पोर्ट्स कैंप का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन संस्थापक अयाज अहमद खान ने फीता काटकर किया। कैंप में डबल रोप ब्रिज, कमांडो नेट, स्पाइडर नेट, बॉडी जोर्ब, ज़िप लाइन, बर्मा ब्रिज, वॉल क्लाइम्बिंग, सॉफ्ट आर्चरी, कमांडो क्रॉल, कैंपिंग सहित अनेक रोमांचक गतिविधियाँ शामिल रहीं, जिनमें भाग लेकर छात्र-छात्राएँ अत्यंत उत्साहित नजर आए। इस अवसर पर प्रबंधक नवाज़ अहमद खान ने बताया कि इस कैंप का उद्देश्य विद्यार्थियों में साहस, आत्मविश्वास एवं टीम वर्क की भावना को विकसित करना है। प्रधानाचार्या रेखा सिंह ने कहा कि विद्यालय छात्रों को शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ जीवन कौशल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और यह एडवेंचरस कैंप विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक व यादगार अनुभव साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *