

आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र में संजरपुर बाजार में सीमेंट लदा ट्रैक्टर मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पान की गुमटी में घुस गया। दुकान में बैठे चुन्नीलाल पुत्र स्व कुबेर निवासी संजरपुर थाना सरायमीर घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने तत्काल उन्हें फरिहा स्थित एक अस्पताल में ले गये जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सरायमीर यादवेंद्र पांडेय ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए थाना पर भेजा और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही के लिए थाना पर भेजवाया। ट्रैक्टर का चालक घटना स्थल से तत्काल भाग गया था।