
आजमगढ़ के सरायमीर थाना के संजरपुर में बीती रात घर पर पहली मंजिल के कमरे में 24 वर्षीया शिवांगी प्रजापति की मौत हो गई थी। रात को परिजन को जानकारी हुई तो घर में मातम पसर गया। पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दी गई। परिजन बिना सूचना के शव के अंतिम संस्कार का निर्णय ले लिए। सुबह शव को श्मशान घाट ले जाया गया। चिता सजा कर अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही थी। इसी दौरान सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंच गई। परिजनों से जानकारी ली गई। औपचारिक कार्रवाई कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।