आजमगढ़ में नेशनल हाईवे 233 वाराणसी मार्ग पर रोड पर वाहन के धक्के से गिरी महिला को कुचलते गए कई वाहन, सड़क से चिपके शव अवशेष को कुरेदकर लिया कब्जे में

Uncategorized

आजमगढ़ जिले के वाराणसी आजमगढ़ राजमार्ग पर तेज रफ्तार वहां की टक्कर से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। यह हादसा सुबह 9 बजे के करीब का बताया जा रहा है। जब इलाके में पड़े घने कोहरे के कारण किशनपुर काशीनाथ गांव की रहने वाली महिला प्रभुदेई यादव 66 पत्नी दुर्बली यादव मोहम्मदपुर बाजार में दूध लेकर देने जा रही थी। जैसे ही महिला मंगाई पुल के नजदीक पहुंची थी। इसी बीच तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथी महिला की मौत के बाद भी बड़ी संख्या में गाड़ियां महिला को कुचलते हुए निकल गई। यही कारण है की डेड बॉडी सड़क से चिपक गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद आसपास के बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इसके साथ ही डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वहीं मृतका के बेटे बृजभान यादव ने गंभीरपुर थाने में अज्ञात वाहन के विरुद्ध तहरीर दी है पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *