
आजमगढ़ में आजमगढ़ रोडवेज स्थित एक लावारिस व्यक्ति जिसकी पीठ तथा पैर में सड़न हो गई थी, सूचना मिलने पर प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा आज दूसरे दिन उसका मरहम पट्टी करने के बाद 108 नंबर बुलाकर सदर हॉस्पिटल में समुचित इलाज के लिए भेज दिया गया।अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि रोडवेज परिसर में पानी की टंकी के पास बने यात्री के बैठने के लिए जहां पर लावारिस मरीज सोया हुआ था काफी गंदगी देख संस्था के साथियों ने जैसे ही झाड़ू से साफ करना शुरू किया तुरंत रोडवेज के सफाई कर्मी हरकत में आए और तुरंत वहां साफ सुथरा करने लगे। इस अवसर पर असिस्टेंट चंदू प्रजापति राजीव कुमार शर्मा शिवप्रसाद पाठक आदि लोग मौजूद रहे।
