आजमगढ़ के डीएम विशाल भारद्वाज ने देर रात से आधी रात के बाद तक शहर में अलग-अलग स्थान पर जल रहे अलाव का जायजा लिया और इस दौरान ठंड से पीड़ित दिखे लोगों को कंबल भी वितरित किया गया। इस दौरान डीएम ने वहां मौजूद नगर पालिका के ईओ को इधर-उधर भटक रहे पीड़ितों को रैन बसेरे में भेजने का निर्देश भी दिया।
डीएम विशाल भारद्वाज भीषण सर्दी की रात में नगर पालिका के द्वारा किए गए अलाव की व्यवस्था को जांचने के लिए काफिले के साथ निकल पड़े। इस दौरान एडीएम वित्त राजस्व आजाद भगत सिंह, एसडीएम सदर ज्ञान चंद गुप्ता, ईओ नगर पालिका रोहित यादव समेत अन्य अधिकारी गण और कर्मचारी गण भी साथ में रहे। डीएम ने चौक पर पहुंचकर वहां पर मौजूद दिहाड़ी मजदूर, साइकिल रिक्शा चालकों और अन्य भटक रहे लोगों को ठंड में सिकुड़ते देखा तब उनको कंबल दिया। इसके बाद वह जिला अस्पताल में पहुंचे। वहां पर मरीज को मिलने वाले कंबल का भी जायजा लिया। उनके परिजनों से बात की। वहां पर की गई व्यवस्था का निरीक्षण करने के बाद परिजनो को रैन बसेरे में रुकने को कहा। डीएम ने कहा कि जो भी चिन्हित स्थान पर हैं वहां पर अलाव जलते हुए मिले हैं। इसके अलावा इधर-उधर भटक रहे लोगों को रैन बसेरे में जाने को कहा गया है।