
आजमगढ़: रविवार को शिवाजी शाखा आजमगढ द्वारा हिंदू सम्मेलन का आयोजन श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय में आयोजित हुआ
हिंदू सम्मेलन का प्रारंभ राम दरबार के पूजन के साथ संगीत मय सुंदरकांड पाठ से प्रारंभ हुआ
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक शांतनु महाराज द्वारा अपने उद्बोधन में कहा की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर भी आज हम स्वतंत्र होकर भी अपने परिवार को सीमित करते जा रहे हैं और हिंदू अल्पसंख्यक की ओर अग्रेषित है हमें आने वाली पीढ़ी के भविष्य की कोई चिंता नहीं है हम सिर्फ अपने स्वार्थ में जीवन जी रहे हैं जिससे हिंदू निरंतर अंधकार भविष्य की ओर बढ़ रहा है उन्होंने आवाहन किया हमें अपने आने वाली पीढ़ी के लिए कुछ करना चाहिए जिससे कि यह राष्ट्र समाज और हम स्वयं सुरक्षित जीवन जी सके
कार्यक्रम के क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक आदरणीय दीनानाथ जी ने कहा है हमें अपनी संस्कृति अपना परिवार अपना समाज स्वयं का दिशा पर्यावरण स्वदेशी का बोध करना चाहिए हिंदू सम्मेलन में जिला सहसंचालक माननीय अजय जी भाई साहब हिंदू सम्मेलन के जिला संयोजक सत्य विजय राय जी राजन जी शिवाजी बस्ती के शीतल जी ,,आलोक जी ,,पियूष जी,, कमलेश ,, अनुप ,,शंकर ,,विक्रम पटेल ,,राजेश बरनवाल ,,,राजकुमार,, आशीष,, दीनू जायसवाल ,,ओंकार,, दीपक ,, प्रवीण जी , सहित नगर के गणमान्य भारी संख्या में उपस्थित रहे
कार्यक्रम मे इस्कान के आदरणीय रामजी भाई सिख समुदाय से सुरेंद्र जी व कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री अतुल कुमार उर्फ मुन्ना जी उपस्थित रहे
संचालन नगर संयोजक हिंदू महासम्मेलन समिति आर्यमगढ़ नगर अभय दत्त गोंड द्वारा किया गया।
